कर्नाटक सीएम का सस्पेंस अब खत्म,आधी रात में ऐलान हुआ सीएम का नाम

20
ऐलान हुआ सीएम का नाम

Karnataka Government Formation Update

चार के इंतजार के इंतजार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने आधी रात में कर्नाटक सीएम का ऐलान कर दिया. डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम और सिद्धारमैया को सीएम के पद पर बैठने की घोषणा की गई. 20 मई को बेंगलुरु में शपथ समाहरोह होगा. चार दिन के मंथन के बाद कर्नाटक सीएम का बना सस्पेंस अब खत्म हो चुका है. सीएम के नाम की घोषणा के बाद सिद्धारमैया के घर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है.

जीत के बाद जय जयकार के नारे लगे

राज्य में जगह-जगह पर सिद्धारमैया के पोस्टर और बैनर लगे दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही लोग उनकी तस्वीर हाथ में लेकर जय जयकार के नारे लगाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे है. वहीं उनके समर्थकों ने सिद्धरमैया के घर के बाहर रखी गई उनकी फोटो पर दूध चढ़ाया. और इसके साथ ही पटाखे छोड़े, नाच-गान, मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी दिखाया.

शपथ ग्रहण समारोह की तयारी जोरों- शोरों से

20 मई दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में में होने वाली शपथ समाहरोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. ये शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु में श्री कांतीरावा स्टेडियम में होगी. अधिकारियों ने स्टेडियम में जाकर वहां का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें: DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से हराया