कौशांबी में सड़क हादसे में युवक की मौत

13
Kaushambi
Kaushambi

Kaushambi, कौशांबी 28 फरवरी (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में मंगलवार को एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह निवासी शिवम वसौरभ खाना बनाने का काम करते हैं। बीते रात एक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए दोनों एक ही बाइक से गए हुए थे।

Kaushambi

भोज का कार्यक्रम समाप्त होने पर आज तड़के शिवम अपने साथी सौरभ के साथ बाइक से घर लौट रहे थे कि चलौली पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले गयी मगर रास्ते में शिवम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने सौरभ को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है।

यह भी पढ़ें : ISSUE WARNING: सोनभद्र में बाघ की आहट, वन विभाग ने जारी की चेतावनी