KCR unseasonal rains, हैदराबाद, 23 मार्च (वार्ता) : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण खम्मम, वारंगल, महबूबाबाद और करीमनगर जिलों में फसलों को हुए नुकसान का गुरुवार को जायजा लेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 1015 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे से रवाना हो कर खम्मम जिले के बोनाकल मंडल के रामापुरम पहुंचेंगे।
KCR unseasonal rains
यहां मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ फसल क्षति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे। बाद में वह महबूबाबाद के पेड्डावंगारा मंडल के रेड्डी कुंटा टांडा पहुंचेंगे और फसल क्षति का जायजा लेंगे। इसके बाद वारंगल जिले के दुगोंडी मंडल के अदवी रंगापुरम में फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने जाएंगे।राव करीमनगर जिले के रामदुगु मंडल में लक्ष्मीपुरम का भी दौरा कर वहां फसलों के नुकसान का भी जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें : DIGI CLAIM: डिजीक्लेम का कृषि मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ