संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रस्साकसी लगातार जारी है। चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस के उमेश सिंह राठौर उर्फ बॉबी राठौर, भाजपा के रमेश चंद्र जोशी तथा कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनावी जंग में संघर्ष कर रहे हैं तथा सभी प्रत्याशी जनता/मतदाताओं के बल पर अपने-अपने जीत का दावा ठोक रहे हैं लेकिन देखना यह है कि 23 जनवरी को जनता का किसको आशीर्वाद, प्यार और समर्थन मिलता है। किसके सिर सजेगा ताज कौन बैठेगा सिंहासन पर यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
फिल्हाल सभी प्रत्याशी दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और नगर पालिका की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए खटीमा नगर पालिका की जनता को संतुष्ट कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वहीं अध्यक्ष पद पर जीत का दावा ठोकने वाले कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी उमेश सिंह राठौर उर्फ बॉबी राठौर भी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जी-जान से धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी राठौर को जनता का लगातार आशीर्वाद, प्यार, सहयोग और समर्थन मिल रहा है।
बॉबी राठौर खटीमा नगर पालिका की तमाम छोटी बड़ी व प्रमुख समस्याओं को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। नगर पालिका की सभी छोटी बड़ी और प्रमुख समस्याओं के समाधान का आश्वासन जनता को देखकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
वहीं खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी तथा नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा भी खटीमा नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों और वार्डों में लगातार नुक्कड़ सभाओं और डोर टू डोर संपर्क कर बाॅबी राठौर को जिताने की अपील कर रहे हैं। वही चुनावी रण में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। दोनों विधायक खटीमा नगर पालिका की जनता के बीच पहुंचकर भाजपा सरकार में बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार अत्याचार तथा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराकर कांग्रेस प्रत्याशी राठौर को जिताने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को भी कांग्रेस प्रत्याशी राठौर, विधायक कापड़ी ने पूरे लाव-लश्कर के साथ वार्ड नंबर 14 में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की तथा नगर पालिका क्षेत्र भूड़, आवास विकास, वार्ड नंबर 12, 17, शिव कॉलोनी, कंजाबाग, वार्ड नंबर 16, पकड़िया तथा पकड़िया बंगाली कॉलोनी में पहुंचकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से राठौर को भारी मतों से जिताने हेतु अपील किया।
वहीं नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी लाव-लश्कर के साथ खटीमा नगर पालिका की जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी राठौर को भारी मतों से जीताने की अपील की।
फिलहाल भाजपा प्रत्याशी रमेश जोशी तथा कांग्रेस प्रत्याशी बाॅबी राठौर के बीच कड़े मुकाबले के आसार दिख रहें हैं।
वहीं बॉबी राठौर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि जनता का आशीर्वाद, प्यार, समर्थन और सहयोग उन्हें निश्चित रूप से मिलेगा और वह अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे।
इस दौरान विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी, बॉबी राठौर की धर्मपत्नी दिया राठौर, ऊषा सक्सेना, नरेंद्र आर्या, रेखा सोनकर, रमेश रौतेला, नीरज कन्याल, मनोज कोहली, विनोद चंद, प्रदीप कुमार, गगन सिंह, तथा भारत पांडे सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।