पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायत हुआ

11
पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायत हुआ
पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायत हुआ

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायत हुई. सभी खापों के विचार सुनने के बाद अब मंच पर अंतिम फैसले पर पहुँचने के लिए चर्चा चल रही है. इस खाप पंचायत में सपा और RLD के विधायक मौजूद थे. सपा नेता और सरधना से विधायक अतुल प्रधान और RLD नेता और बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान ने खाप पंचों पर केंद्रीय सरकार की कड़ी निंदा की.

‘बृजभूषण के लिए अलग कानून है क्या’- राकेश टिकैत

इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का अधिकार है, ये हमारा मौलिक अधिकार है. शांतिपूर्ण तरीकों से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उठाया गया. पोस्को में पहले गिरफ्तार किया जाता था फिर जांच की जाती थी. लेकिन क्या (बृजभूषण सिंह) कानून अलग बनाए गए है. खाप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे फिर कुरूक्षेत्र में फैसला सुनाया जाएगा. आपको बता दें कि खिलाड़ियों के पक्ष में मुजफ्फरनगर की खाप पंचायत में निर्णय को सुरक्षित रख लिया गया है.

ये भी पढें: बृजभूषण शरण सिंह की कहानी, जिनके खिलाफ पहलवान सड़कों पर उतर आए