खटीमा के छिनकी गांव में 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

158

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा के ग्राम छिनकी में 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग केन्द्र उधम सिंह नगर के सहायक प्रबंधक संजय भट्ट तथा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक झनकट की फील्ड मैनेजर स्वाति तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी खटीमा नवीन चंद उपाध्याय द्वारा महिलाओं को ब्लॉक द्वारा संचालित योजनाओं, सहायक प्रबंधक संजय भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा जिला उद्योग केन्द्र की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं फील्ड मैनेजर स्वाति तिवारी ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन जनप्रिय सर्वसमाज कल्याण समिति द्वारा किया गया था। सिलाई प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सोनी भट्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कार्यकम का संचालन संस्था की सचिव ज्योति भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर कन्हैया महिला क्लस्टर की सचिव पूनम चौहान, नदन्ना ग्राम प्रधान माया जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा मेहता, मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे, गीता चंद, निशा ठकुराठी, देवकी भट्ट, सुशीला भट्ट, पूजा राना तथा अनीता आदि उपस्थित रहे।