खटीमा के चुनावी जंग में घमासान जारी, निर्दलीय प्रत्याशी राशिद बने राष्ट्रीय दलों पर भारी, जनता से लगातार मिल रहे स्नेह, समर्थन, सहयोग व आशीर्वाद से राशिद के हौसले बुलंद

60

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड

खटीमा नगरपालिका में चुनावी जंग काफी रोचक हो गया है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के साथ ही सभासदों ने भी अपनी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

प्रचार की समय सीमा मंगलवार की शाम समाप्त हो जाएगी। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ दिन-रात नुक्कड़ सभा, जनसभा तथा घर-घर संपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान कर जीताने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी का पक्ष भी मजबूत होता प्रतीत हो रहा है। राशिद को जहां एक ओर बसपा तथा भीम आर्मी का समर्थन मिला है तो वहीं राशिद के साथ पूर्व ग्राम प्रधान, पूर्व पालिका अध्यक्ष के साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी अपना समर्थन और सहयोग दिए हुए हैं। इसके साथ ही रशीद को अपने व्यवहार कुशलता, स्वच्छ छवि, निष्पक्ष और निस्वार्थ भाव से समाज के लिए किया जा रहे कार्यों के प्रभाव से भी हर वर्ग की जनता का राशिद को से लगाव है और लगातार जनता और युवाओं का स्नेह, समर्थन, सहयोग व आशीर्वाद राशिद को मिल रहा है। जिससे राशिद के हौसले बुलंद हैं।

वहीं राशिद अपने प्रयास और दम-खम पर भीड़ जुटाने और जनता को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राशिद के प्रचार में आयोजित नुक्कड़ सभाओं तथा जनसभाओं में जनता की भीड़ देखकर राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की नींदें उड़ी हुई है।

राशिद दिन-रात सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ सभा, जनसभा तथा जनसंपर्क में जुटे हुए हैं, सोमवार को भी उन्होंने खटीमा नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में तीव्र व रोचक तरीके से प्रचार किया जहां उनके साथ भारी भीड़ देखने को मिली।

इस चुनाव में निर्णायक की भूमिका में मुस्लिम मतदाता है। मुस्लिम मतदाता चाहे तो किसी को भी नायक बना सकते हैं। सोमवार को राशिद के पक्ष में प्रचार हेतु आयोजित नुक्कड़ सभा ने राशिद की ताकत को और अधिक बढ़ा दिया है।

वहीं राशिद के पक्ष में भीड़ की ताकत देख राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं।

राशिद ने इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से खटीमा की जनता से खटीमा पालिका के चहुंमुखी विकास और तमाम कमियों को पूरा करने तथा सभी समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाते हुए भारी मतों से जीताने की अपील की।

इस दौरान मेहंदी हसन पूर्व पालिका अध्यक्ष पति, बाबूद्दीन अंसारी, पूर्व प्रधान
बाबू अंसारी, पूर्व सभासद
जाफर मंसूरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहसिन बेग, शकील मंसूरी,
जाहिद मंसूरी,
हाफिज, शाहीद अहमद सकलेनी, नजमुल हसन खान, पहलवान कुरैशी तथा
हाजी इदरीश अहमद सिद्दीकी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।