‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे सुपस्टार खेसारी लाल यादव, शो में सुनाया बचपन में दूध बेचने का किस्सा

12
Khesari Lal Yadav
Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav, भोजपुरी सुपस्टार खेसारी लाल यादव को कौन नहीं जानता। ये एक ऐसे दबंग अभिनेता है जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन मशहूर खेसारी लाल यादव का बचपन किस बदहाली में बीता है, यह शायद ही किसी को पता होगा। दरअसल बिहार के सारन जिले में जन्मे खेसारी लाल यादव एक बेहद गरीब परिवार से थे। इतना ही नहीं मशहूर एक्टर बचपन में दूध बेचने का काम किया करते थे। बताते चलें कि उनका असली नाम खेसारी नहीं, बल्कि शत्रुघ्न कुमार यादव है, लेकिन ज्यादा बात करने की वजह से उन्हे खेसारी नाम से जाना जाता है।

Khesari Lal Yadav

दरअसल हाल ही में खेसारी यादव पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। जहां मशहूर कॉमेडियन कपिल ने उनसे पूछा था कि क्या वह लिट्टी-चोखा बेचते थे, तब एक्टर अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा कि वो लिट्टी-चोखा बेचने से पहले वह दूध बेचा करते थे।

खेसारी ने बताया कि बचपन में मैं भैंस का दूध बेचता था और मैं उसमें दो पाव पानी मिलाता था। इस पर कपिल ने उनसे पूछा कि आप पानी वाला दूध बेचते थे? जिसके जवाब में एक्टर ने कहा कि दूध के पैसों में से मैं 10 रुपए चुरा लेता था। उस समय मेरे लिए 10 रुपए की कीमत बहुत थी।आगे कहा कि मैं भादों के मेले में जाता था और उस दस रुपए की जलेबी खाता था। वहीं दिनेश लाल यादव ने कहा कि दूध में पानी मिलाने वाला इनका एक काफी मजेदार किस्सा भी है। जब खेसारी को एक बार रास्ते में याद आया कि आज इन्होंने दूध में पानी तो मिलाया नहीं। तब उन्होंने दूध में तालाब का पानी ही मिला दिया। इतना ही नहीं बाजार में एक औरत ने खेसारी से दो रुपए का दूध मांगा। और जैसे ही एक्टर दूध का डब्बा खोलकर दूध देने लगे तो उसमें से एक मेंढक का बच्चा कूद गया, जिसे देखकर औरत उनसे कहती है कि कैसा दूध है इसमे तो मेंढक है, जिसके जवाब में खेसारी कहते है कि दो रुपए का दूध लोगी तो मेंढक नही मिलेगा तो क्या हाथी का बच्चा लोगी। इस बात को सुनकर सभी हंस पड़ते हैं।

बतादें कि शो के इस एपिसोड में खेसारी यादव के साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद रहें है।

यह भी पढ़ें : सिंगर बेनी दयाल एक कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन की चपेट में आए!