किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बरेली कमिश्नर का किया गया घेराव

85

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

बरेली- किसानों की विभिन्न समस्याओं आवारा पशुओं से निजात दिलाने, बिजली बिल को माफ करने, गन्ने का बकाया भुगतान करने तथा पराली की समस्या का निस्तारण करने आदि को लेकर भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के नेतृत्व में शुक्रवार को बरेली कमिश्नर का घेराव किया गया तथा उक्त समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की गई। इस अवसर पर किसान एकता जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। इस दौरान तराई सहित बरेली मंडल के तमाम किसान नेता, किसान संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।