जानिए कौन है नीता अंबानी की फैशन स्टाइलिस्ट, जो साड़ी ड्रैप करने के लेती है लाखों रुपये

14
नीता अंबानी की स्टाइलिस्ट
नीता अंबानी की स्टाइलिस्ट

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी केवल इस पहचान तक ही सीमित नहीं कि वो मुकेश अंबानी की पत्नी है। बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं।

IPL में मुंबई इंडियन टीम की मालकिन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी उन मिलाओं में से एक हैं जिन्होने न सिर्फ एक पर्फेक्ट फैमिली वुमेन के तौर पर अपने परिवार को संभाला बल्कि बिजनेस वुमेन के तौर पर भी अपना दबदबा कायम किया।

पूरुष प्रधान देश में अपनी धाक जमाने वाली नीता अंबानी को आज देश ही नहीं विदेशों तक हर कोई जानता है। लेकिन उनको लेकर जो बात सबसे ज्यादा अलग है वो ये कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका ड्रेसिंग सेंस लाजबाव है। लेकिन क्या आप जानते है कि नीता अंबानी को इतना स्टाइलिश दिखाने के पीछे हाथ किसका है?

ये हैं नीता अंबानी की स्टाइलिस्ट

यह बात किसी से नहीं छिपी कि नीता अंबानी के पास डिज़ाइनर कपड़ों की भरमार है। वह हर बार सूट-साड़ी पहनने के बाद भी बोरिंग नहीं लगती हैं। हालांकि, इसका पूरा क्रेडिट डॉली जैन को जाता है, जो मिसेज अंबानी की वॉर्डरोब में मौजूद बेहतरीन पीसेज को अलग-अलग मौकों पर एकदम ट्विस्टेड लुक दे देती हैं।

दरअसल, ग्लैमर की दुनिया में डॉली जैन एक अनजान नाम तो बिल्कुल भी नहीं है। वह इंडियन ऑउटफिट की ड्रेपिंग में एकदम कमाल की हैं। इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये किसी भी तरह की साड़ी को महज 18 सेकंड में पहन सकती हैं।

ड्रैपिंग की 325 शैलियां जानती हैं डॉली

एक इंटरव्यू के दौरान डॉली जैन ने बताया था कि वह ड्रेपिंग के 325 तरीके जानती हैं। दीपिका पादुकोण के बैंगलोर रिसेप्शन वाली साड़ी, सोनम कपूर का मेहंदी लुक और आलिया भट्ट की वेडिंग साड़ी, सब कुछ डॉली जैन ने ही स्टाइल की थी।

ड्रैपिंग के लिए कितना करती हैं चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉली जैन के एक ऑउटफिट ड्रेप करने की कीमत 35,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए है। नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के लॉन्च के मौके पर नीता अंबानी ने जो नीले रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी, उसे भी इन्होंने ही स्टाइल किया था।

ये भी पढ़ें बृजभूषण के खिलाफ पंजाब-हरियाणा में किसानों का विरोध प्रदर्शन