कोनराड संगमा का मेघालय में नयी सरकार बनाने का दावा

14
Konrad Sangma
Konrad Sangma

Konrad Sangma, शिलांग 03 मार्च (वार्ता) : नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नेता कोनराड संगमा ने मेघालय में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेस्टोन टायनसॉन्ग ने शुक्रवार को कहा “ हमने श्री कॉनराड संगमा को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना है और अब हम अगली सरकार बनाने के लिए राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष दावा पेश करने जा रहे हैं।

Konrad Sangma

” उन्होंने जोर दिया कि संगमा को भारतीय जनता पार्टी से भी समर्थन का पत्र मिला है। गत 27 फरवरी को राज्य विधानसभा की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में एनपीपी 26 सीट पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन 31 सीट के जादुई आंकड़े से पीछे रह गयी। वहीं एनपीपी की सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11 सीटें मिली है जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खाते में दो सीट आयी है

यह भी पढ़ें : PADYATRA: किसानों का पदयात्रा के जरिए जयपुर कूच जारी