खटीमा कृषि मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद विरिया कुंवर गड़ी में 981000 की लागत से नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन

15

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड

खटीमा के ग्राम सभा विरिया कुंवर गड़ी में कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा 981000 की लागत से निर्मित सड़क का विधिवत उद्घाटन मंडी समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने रविवार को किया। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खटीमा मंडी समिति द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभाओं में कई सीसी व खड़ंजा मार्गों का निर्माण कराया जा चुका है। क्षेत्र के कई विद्यालयों में शीतल व शुद्ध जल हेतु वॉटर चिलर भी प्रदान किए गए हैं। मंडी अध्यक्ष ने बताया कि मंडी में आने वाले किसानों को मंडी समिति की ओर से पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रस्तावों को परिषद को भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलने के बाद ही यथाशीघ्र कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर मुंडेला, रोहित राणा तथा संतोष राणा आदि उपस्थित रहे।