कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने जन्म दिया चार शावकों को

8
Kuno National Park
Kuno National Park

Kuno National Park, श्योपुर/भोपाल 29 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीता ने चार शवको को जन्म दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है। उन्होंने कहा कि आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित है।

Kuno National Park

चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि यह हमारे लिए आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम देखने को मिला है। इसके लिए वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूँ जिनकी देश रेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है

यह भी पढ़ें : भिंड में चोरी के मामले में गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार