संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
बनबसा- गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर जिला चंपावत के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद को उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड (लेबर कोर्ट) का सलाहकार सदस्य मनोनीत किया गया है। आपको बता दें कि महामहिम राज्यपाल के आदेश के क्रम में उत्तराखंड सरकार की सचिव डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा विभागीय अधिसूचना संख्या 228 दिनांक 7 मार्च 2024 के आलोक मे कैप्टन भानी चंद को उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड का सदस्य मनोनयन किया गया है। इस उपलब्धि पर कैप्टन भानी चंद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। वहीं चंद को सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर गौरव सेनानी कल्याण समिति (पूर्व सैनिक संगठन) बनबसा टनकपुर के सभी पदाधिकारीयों, क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, सम्मानित जन प्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा कैप्टन भानी चंद को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।