नवगठित 1200 तथा पुरानी 1439 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्‍सा उपकेन्‍द्र खोलना प्रस्तावित-कटारिया

12
Lal Chand Kataria
Lal Chand Kataria

Lal Chand Kataria, जयपुर, 13 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के पशुपालन मंत्री लाल चन्द कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि नवगठित एक हजार 200 ग्राम पंचायतों तथा पुरानी एक हजार 439 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध रूप से पशु चिकित्‍सा उपकेन्‍द्र खोले जाऩे प्रस्तावित हैं। कटारिया ने प्रश्नकाल में विधायक इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में यह प्रस्तावित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में पशुधन नि:शुल्‍क आरोग्‍य योजना के तहत वर्ष 2019-20 से फरवरी, 2023 (2022-23) तक कुल दो लाख 68 हजार 543 पशुओं का इलाज किया गया है।

Lal Chand Kataria

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में तीन प्रथम श्रेणी पशु चिकित्‍सालय, एक पशुधन आरोग्‍य चल इकाई, नौ पशु चिकित्‍सालय तथा 36 पशु चिकित्‍सा उप केन्‍द्र सहित कुल 49 पशु चिकित्‍सा संस्‍थायें स्‍वीकृत हैं। कटारिया ने बताया कि इनमें विभागीय कार्मिकों के कुल 129 स्‍वीकृत पदों के विरूद्ध 58 कार्मिक कार्यरत हैं एवं 71 पद रिक्‍त हैं। उन्होंने कहा कि नवीन पशु चिकित्‍सा संस्‍थायें आवश्‍यकता एवं वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता अनुसार खोली जाती हैं

यह भी पढ़ें : कानून में संशोधन कर पंजीकृत संस्थाओं को सूचनाएं देने के लिए किया जाएगा बाध्य-आंजना