हैदाराबाद में आदिपुरुष फिल्म देर से स्क्रीनिंग होने पर फैंस ने की तोड़फोड़

13
हैदाराबाद में आदिपुरुष फिल्म देर से स्क्रीनिंग होने पर फैंस ने की तोड़फोड़
हैदाराबाद में आदिपुरुष फिल्म देर से स्क्रीनिंग होने पर फैंस ने की तोड़फोड़

हैदाराबाद के सीमावर्ती रामचंद्रपुरम इलाके में स्थित ज्योति थिएटर में आदिपुरुष’ फिल्म देरी से शुरू होने पर फैंस ने बहुत हो हंगामा मचाया. फैंस ने थिएटर में ही तोड़फोड़ करना शुरू कर दिए. दरअसल फिल्म आज सुबह 6:30 बजे शुरू होनी थी लेकिन इसे एक घंटे लेट यानी 7:30 बजे शुरू की गई. जिसकी वजह से थिएटर में बैठे लोग हंगामा करने लग गए.

ये भी पढें: अमेरिकन आइडल के फाइनलिस्ट ओलिवर स्टील ने खोला कि कैटी पेरी वास्तविक जीवन में कैसी हैं