महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले लाइन परिचारक सीएम के निर्देश पर निलंबित

10

भोपाल, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले विद्युत विभाग के दो लाइन परिचारक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर निलंबित कर दिए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सागर जिले के देवरी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा संवेदनहीन घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले विद्युत विभाग के दो लाइन परिचारक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। घटना में शामिल दो आउटसोर्स कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया गया। वहीं संवेदनहीन वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है।