LIVE : ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत, 650 से ज्यादा लोग घायल

18
ODISHA TRAIN ACCIDENT
ODISHA TRAIN ACCIDENT

ODISHA TRAIN ACCIDENT LIVE UPDATE : बीते दिन यानी शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. बीते 12 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस पूरे हादसे में 650 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

 

घटनाास्थल का वीडियो

बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. यहां दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है.

 

ओडिशा पहुंचेंगे पीएम मोदी

शुक्रवार को बालासोर में हुए हादसे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा पहुंचेंगे. पहले वह बालासोर में हुए रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे.


 

इस वजह से हुई टक्कर

सूत्रों के मुताबिक बालासोर हादसे की एकमात्र वजह डिरेलमेंट है. वहां पर दो मेन लाइनें और दो लूप लाइनें थीं. मेन लाइन से कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, वह डिरेल हुई और उसका एक हिस्सा लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराया और दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया. कोरोमंडल एक्सप्रेस का पीछे का हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकराया है और आगे का हिस्सा  डिरेल होने के बाद गुड्स ट्रेन से टकराया है. इसकी वजह से ये हादसा हुआ. सूत्रों के मुताबिक अभी सिग्नल फेल होने की बात नहीं है और न ही कोई सीधी टक्कर हुई है.

हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द, 38 का रूट डायवर्ट

ओडिशा के बालासेर में हुए इस हादसे के बाद आज यानी शनिवार को 43 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो चुकी है जबकि 38 का रूट डायवर्ट किया गया है. माना जा रहा है कि रविवार को भी ट्रेन रद्द हो सकती है.

ये भी पढ़ें : पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का किया ऐलान