2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनाया नया फॉर्मूला, जानिए

19
LOKSABHA ELECETION 2024
LOKSABHA ELECETION 2024

LOKSABHA ELECETION 2024 : में होने वाले लोकभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियाों में जुट गई है. हालांकि  कर्नाटक में मिले झटके के बाद बीजेपी सतर्क है और कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. क्या है बीजेपी का 2024 जीत का प्लान आईये समझते है.

कई बड़े मंत्रियों को मैदान में उतार सकती है बीजेपी

गौरतलब है कि होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कई बड़े मंत्रियों के साथ मैदान में उतर सकती है. मोदी सरकार के कई बड़े और तेज तर्रार मिनिस्टर चुनाव के मैदान में दिख सकते हैं. यानी विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेता अपने लिए वोट मांगते हुए दिखाई दे सकते हैं.

लिस्ट में इन मंत्रियों के नाम

1. वित्त, कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन तमिलनाडु से चुनावी मैदान में आ सकती हैं.

2. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर तमिलनाडु से ताल ठोंक सकते हैं.

3. वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता, कपड़ा मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से लड़ सकते हैं.

4. शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उड़ीसा से चुनावी समर में उतरने की संभावना है.

5. नारायण राणे – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम; महाराष्ट्र

6. सर्बानंद सोनोवाल – आयुष, बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग; असम

7. ज्योतिरादित्य सिंधिया – नागरिक उड्डयन, स्टील; एमपी

8. अश्विनी वैष्णव – रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी; उड़ीसा

9. हरदीप सिंह पुरी – पेट्रोलियम, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स; पंजाब या जम्मू-कश्मीर

10. मनसुख मंडाविया – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन; गुजरात

11. भूपेंद्र यादव – पर्यावरण और श्रम; हरियाणा या राजस्थान

12. परषोत्तम रुपाला – मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी; गुजरात

ये भी पढ़ें : गुजरात में बढ़ते चक्रवात के कारण 47 हजार से भी ज्यादा लोगों को किया शिफ्ट

ये भी पढ़ें : हरियाणा द्वारा मांगे माने जाने के बाद किसानों ने किया धरना समाप्त, जल्द खुलेंगे हाईवे