हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित

13
Lok Sabha proceeding
Lok Sabha proceeding

Lok Sabha proceeding, 27 मार्च (वार्ता): लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए आसान की ओर बढ़े।

अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन को गरिमापूर्ण ढंग से चलाना चाहते हैं और तत्काल सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित कर दी। विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर सदन में आये थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ़ से आसान की ओर कुछ काग़ज़ फेंके गए

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में गैंगस्टर अतीक अहमद को ले जा रही गाडी से हुई गाय की टक्कर | Video