मान ने जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वें जन्मदिन पर दी बधाई

12

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को जस्सा सिंह रामगढ़िया के 30वें जन्मदिन पर राज्यवासियों को बधाई दी।
श्री मान ने ट्वीट कर कहा, “रामगढ़िया मिसल के वीर योद्धा एवं वीर जनरल सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया जी… सच्चे दिल से जिन्होंने जुल्म और गुरु घर की सेवा के खिलाफ आवाज उठाई… कठिन समय में पंथ की सेनाओं का नेतृत्व कर उत्पीड़ितों की रक्षा की…। महान जनरल के 300 वें जन्मदिन की सारी संगत को बहुत-बहुत बधाई।”