MADHYA PRADESH: चंबल नहर में दो लोग डूबे, एक का शव बरामद

12
MADHYA PRADESH
चंबल नहर में दो लोग डूबे, एक का शव बरामद
MADHYA PRADESH, 09 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मोटर साइकिल सवार तीन लोग एक वाहन के अचानक सामने आ जाने से असंतुलित होकर मोटर साइकिल सहित चंबल नहर में जा गिरे, जिससे दो लोग नहर में डूब गए, जबकि एक युवक ने तैर कर अपनी जान बचा ली। एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की अभी तलाश की जा रही है।

MADHYA PRADESH: चंबल नहर में दो लोग डूबे, एक का शव बरामद

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल देर रात ग्वालियर निवासी पंचम सिंह बघेल, मोहन बघेल और बाबू बघेल मोटर साइकिल से देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तमपुरा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी शाला चौकी के समीप सामने से आ रहे एक भारी वाहन के अचानक आ जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों मोटर साइकिल सहित चंबल नहर में जा गिरे।
उसी दौरान एक युवक पंचम बघेल तैर कर नहर से बाहर निकल आया जबकि मोहन बघेल और बाबू बघेल पानी मे डूब गए। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मोहन बघेल का शव नहर से बाहर निकाल लिया है जबकि बाबू बघेल की तलाश की जा रही है।