महोबा में युवक की गोली लगने से मौत

15
Mahoba Shoot
Mahoba Shoot

Mahoba Shoot, महोबा 28 फरवरी (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में मंगलवार को एक स्टोन क्रेशर प्लांट में एक युवक की संदिग्ध रूप से गोली लगने से मौत गई। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने यहां बताया कि कबरई कस्बे में रमकुंडा पहाड़ के निकट स्थित क्रेशर प्लांट स्वामी रॉक उद्योग में मुनीम चुनूबाद साहू का रक्त रंजित शव पुलिस ने बरामद किया है।

Mahoba Shoot

उसकी गोली लगने से मौत होने की आशंका है लेकिन अभी यह स्पष्ट नही है कि उसने आत्महत्या की अथवा उसकी हत्या की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

यह भी पढ़ें : धर्मांतरण मामले में पांच साल की कैद