रेता से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा खाई में

181

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

मझोला- यूपी उत्तराखंड सीमा क्षेत्र गुलड़िया भिंडारा निवासी एक रेता बजरी व्यापारी सुंदरलाल का न्यूरिया निवासी मुख्तियार अहमद के ट्रक द्वारा लालकुआं से रेता आ रहा था। वहीं यूपी उत्तराखंड की सीमा पर स्थित बिज्टी रोड पर देवहा पुल के समीप कार को साइड देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। आपको बता दें कि दोनों गाड़ियां एक ही साइड से सितारगंज से मझोला की ओर जा रही थी तभी कार को साइड देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। वहीं दुर्घटना में किसी प्रकार का जान माल का खतरा तो नहीं हुआ लेकिन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया फिलहाल ट्रक ड्राइवर बाल बाल सुरक्षित बच गया।