लालू से मुलाकात कर ममता बनर्जी ने कहा- ‘बीजेपी से सब मिलकर लड़ेंगे’

14
लालू से मुलाकात कर ममता बनर्जी ने कहा
लालू से मुलाकात कर ममता बनर्जी ने कहा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता आज लालू यादव, राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मिलने उनके आवास पहुंची. ममता बनर्जी ने लालू के साथ मीटिंग हुई. इस मीटिंग में ममता ने कहा कि ”देश को ‘आपदा’ से बचाने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा. हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. कल होने वाली मीटिंग में जो नीति तय होगी वो सभी पर लागू होगी”.

इस बैठक में बेजीपी सरकार के खिलाफ चर्चा होगी, जिसमे से सबसे पहला मुद्दा अध्यादेश का होगा. सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी पार्टियों को इकठ्ठा करने में लगे हुए है. बैठक सीएम आवास पर आयोजित की जाएगी.

ये भी पढें: सोनभद्र में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत