मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, सिसोदिया पुलिस हिरासत में पत्नी को देखने पहुंचे अस्पताल

15
मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी
मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उनकी पत्नी को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है.दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन नहीं मिल पाए थे. क्योकि उनकी पत्नी की हालत अचानक ख़राब हुई और फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से ग्रसित है.

कल ही कोर्ट ने सिसोदिया को कुछ घंटो की अंतरिम जमानत दी है. मनीष सिसोदिया पुलिस हिरासत में अपनी पत्नी को देखने अस्पताल पहुंचे है. कोर्ट ने जमानत देते हुए कुछ शर्तें रखी कि अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे। परिवार के अलावा किसी और से बातचीत नहीं करेंगे. मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना है.

6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग

आपको बता दें कि पत्नी की तबियत बिगड़ने का हवाला देते हुए मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी. लेकिन ईडी ने सिसोदिया की अंतरिम ज़मानत अर्जी का विरोध कर कहा कि कुछ दिन पहले ही उनकी अंतरिम जमानत अर्जी वापस ले चुके हैं. अब किस आधार पर अंतरिम जमानत की मांग रहे हैं. जांच एजेंसी ने कहा है कि पुलिस की मौजदूगी में ही सिसोदिया अपनी पत्नी से मिल सकते है.

ये भी पढें: LIVE : ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत, 650 से ज्यादा लोग घायल