विवाहिता की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या

13

मुरैना, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक विवाहित युवती की उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी और मौके से उसी की मोटर साइकिल को लेकर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रमा भदौरिया (30) मुरैना के तालपुरा मुहल्ले में रंजीत सिकरबार के मकान में पति से अलग होकर बेटी के साथ अपने प्रेमी हरेंद्र गुर्जर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। कल दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और प्रेमी हरेंद्र गुर्जर ने रमा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसी की मोटर साइकिल को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका की बेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के समय मृतका की बेटी घर पर ही एक कमरे में थी और वारदात की चश्मदीद गवाह है।