मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस की उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी

22
Max Life Insurance
Max Life Insurance

Max Life Insurance, नयी दिल्ली 06 मार्च,(वार्ता) : जीवन बीमा कंपनी मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड ने उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है ताकि बैंक के ग्राहकों को कंपनी की विभिन्न लाइफ इंश्‍योरेंस उत्पादों की पेशकश की जा सके। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस करार के तहत मैक्‍स लाइफ अपने बचत, रिटायरमेंट, प्रोटेक्‍शन और ग्रुप लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान की पेशकश उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के 73 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए करेगी।

Max Life Insurance

2017 में स्‍थापित उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक देश के प्रमुख लघु फाइनेंस बैंकों में से एक है जिसकी देशभर में मजबूत उपस्थिति है और यह वित्‍तीय तथा डिजिटल समावेशन के जरिए समाज के उन तबकों तक अपनी सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां या तो कम सेवा पहुंची है या नहीं के बराबर सेवा पहुंची है। बैंक की देशभर के 254 जिलों में 606 शाखाएं कार्यरत हैं। 31 जनवरी, 2023 की स्थिति के अनुसार इसकी उपस्थिति 25 राज्‍यों एवं संघ शासित प्रदेशों में हैं

यह भी पढ़ें : CORONA CASES: देश में कोरोना के 110 सक्रिय मामले