शाह की अमन और शांति की अपील के बाद उग्रवादियों ने छोड़े हथियार

11
उग्रवादियों ने छोड़े हथियार
उग्रवादियों ने छोड़े हथियार

पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसा काफी आक्रामक हो गई थी। कल इंफाल में गृहमंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें शाह ने शांति के लिए अपील की थी। जिसका आज असर देखने को मिला हैं। दरअसल उग्रवादियों ने शाह की अपील के बाद से अपने हथियार छोड़ दिए है। और उग्रवादियों ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है। उग्रवादियों ने मणिपुर में अलग–अलग जगहों पर 140 हथियार पुलिस को दे दी है।

ये भी पढें: महाराष्ट्र एसएससी 10वीं की रिजल्ट जारी, 93.83 फीसदी स्टूडेंट्स पास