मोदी ने पृथ्वी दिवस पर ग्रहों को बेहतर बनाने के प्रयासों की सराहना की

13

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर वह उन सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करते हैं जो पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पृथ्वी दिवस पर मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। भारत प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की हमारी संस्कृति के अनुरूप सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
गौरतलब है कि हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है। दरअसल हमारे देश में धरती को मां के समान माना जाता है, लेकिन इतनी महत्ता के बावजूद अंधाधुंध पेड़-पौधों की कटाई हो रही है। ऐसे में विश्व पृथ्वी दिवस के जरिये लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।