हिरोशिमा में मोदी भारतीयों से मिले, वंदे मातरम और भारत माता की जय की नारे लगे

12
Modi reached Hiroshima
हिरोशिमा में मोदी भारतीयों से मिले

PM Modi in Japan: पीएम नरेंद्र मोदी आज जापान दौरे पर है. मोदी ने जापान में हिरोशिमा पहुंचकर भारतीयों से मुलाकात की. वहां वंदे मातरम और भारत माता की जय की नारे गूंजने लगे. हिरोशिमा के G-7 सम्मलेन में में शामिल होंगे. मोदी हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. जापान के बाद वे पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले है.

ये भी पढ़ें: पायलट महिला पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे जंतर-मंतर