मोदी भोपाल पहुंचे, छह घंटे से अधिक समय रहेंगे

14

भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आज भोपाल पहुंचे, जहां स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।
श्री मोदी का विशेष विमान लगभग साढ़े नौ बजे स्टेट हैंगर पहुंचा। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच श्री मोदी की अगवानी श्री चौहान और कुछ चुनिंदा गणमान्य लोगों ने की। अगवानी के बाद श्री मोदी सेना के तीन विशेष हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ लाल परेड मैदान पर पहुंचे।

श्री मोदी इसके तुरंत बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर रवाना हुए, जो लाल परेड मैदान से कुछ ही दूरी पर स्थित है। श्री मोदी की कंवेंशन सेंटर में सेना के शीर्ष अधिकारियों ने अगवानी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी कंवेंशन सेंटर में सेना के शीर्ष अधिकारियों से जुड़ी तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक को आज अंतिम दिन संबोधित करेंगे। इस बैठक की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे मीडिया से दूर रखा जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तीन दिनों से भोपाल में हैं। इसके अलावा देश की सेना के शीर्षस्थ अधिकारी भी भोपाल में मौजूद हैं।