डीएम पीलीभीत की अध्यक्षता में डीएनसी की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

15

डीएनसी की मासिक समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न।

(AHN News रिपोर्ट हरीश गंगवार पीलीभीत)

पीलीभीत 29 अगस्त 2023/ जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकारी अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बिंदुवार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलाधिकारी को विभागीय प्रगति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गई, पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों के वजन, गृह भ्रमण राशन की फीडिंग की गहन समीक्षा की गई। जनपद की स्थिति राज्य स्तर पर अच्छी पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्तापरक फीडिंग पर जोर दिया गया। परियोजना बिलसण्डा एवं पुरनपुर को मानको में अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसी प्रणाली विकसित करें जिससे आम जनता की शिकायतों का निस्तारण हो सके। बैठक में नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी द्वारा केन्द्र भवनों में शासन द्वारा निर्देशित 18 सूचकांक के मानकों पर आधारित कायाकल्प सर्वे को पूर्ण होना बताया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कायाकल्प सर्वे में जिन केन्द्रों में सुधार हेतु न्यूनतम मानक अवशेष है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं, इस हेतु डीपीआरओ व अधिशासी अभियंता जल निगम के साथ समन्वय स्थापित कर जल से नल व अन्य मानको के अनुरूप कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीडीओ धर्मेद्र प्रताप सिंह, सीएमओ, बीएसए, डीएसओ, डीपीआरओ, उद्यान अधिकारी, उपायुक्त आजीविका मिशन, डा0 नीता चिकित्सा अधिकारी एनआरसी, ममता मौर्या डीएनएस यूपीटीएसयू जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी एवं सीडीपीओ आरके वर्मा , नीरज कुमार एवं समस्त मुख्य सेविकाएं मौजूद रहीं।