मध्यप्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

14
MP Vidhansabha
MP Vidhansabha

MP Vidhansabha, भोपाल, 13 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक की ओर से समाचार जगत की कंपनी बीबीसी के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव को अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की ओर से ये प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने ये प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीबीसी ने 17 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश पर हमला करने के लिए एक वृत्तचित्र जारी किया। इसमें 2002 में गुजरात में हुई घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया गया है। संस्था ने देश की न्यायिक संस्थाओं को समझाैते करने वाली संस्थाओं के रूप मे पेश किया है। बीबीसी ने इस विषय पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को अनदेखा कर असत्य बोला है।

MP Vidhansabha

उन्होंने कहा कि ये वृत्तचित्र अदालत की अवमानना है और सदन इसकी निंदा करता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बीबीसी संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। जैन की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव पर अध्यक्ष श्री गौतम ने सदन का मत मांगा, जिसके बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : शिवराज सीहोर जिले के शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल