इस केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद आया फैसला

14

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर  वाराणसी (Varanasi) की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जुड़े एक 32 साल पुराने केस में दोषी करार दिया है. सोमवार को कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. कोर्ट द्वारा लंच के बाद मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई जाएगी.  दरअसल, अवधेश राज कांग्रेस नेता अजय राय के भाई हैं. कोर्ट का फैसला आने से पहले अजय राय ने कहा, “उन्हें 32 साल का इंतजार आज खत्म होने वाला है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.

क्या है पूरा मामला

दरअसल अवधेश राय की हत्या तीन अगस्त 1991 को हुई थी. तब अवधेश राज अपने छोटे भाई और वर्तमान कांग्रेस नेता अजय राय के घर के बाहर खड़े थे. उसी वक्त वहां मारुती वैन आई और उस वैन से काफी लोग बाहर निकले. उन लोगों ने अवधेश राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.