केक काटकर मनाया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस, की गई दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना

121

संवाददाता- गोरख नाथ
मो- 9719814348

खटीमा भारत नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश आर्य के नेतृत्व में पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49 वें जन्मदिवस को धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस के अवसर पर उपस्थित पूर्वांचल समाज के लोगों, बच्चों तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से के काटकर जन्मदिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं दी गई। वहीं मुख्यमंत्री धामी द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों सहित समय-समय पर उनके द्वारा उत्तराखंड के हित में लिए जा रहे ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना की गई। आपको बता दें कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 49 वें जन्म दिवस को पूरे उत्तराखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं विभिन्न धार्मिक स्थलों गुरूद्वारा, मंदिरों तथा मस्जिदों आदि में भी प्रार्थना कर उनके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान तथा भाजपा के बूथ प्रभारी राम सजीवन, राहुल कुमार, पृथ्वी नाथ गौतम, गुजेश्वर, सुदीश कुमार, आलोक दीप, रामशरन, विद्यासागर, सदानंद, रामसुदीन, गनेश, रामवृक्ष, रामसमुझ, वीरेंद्र वर्मा, हरीशरन, रमाकांत, संदीप पासवान तथा मीना देवी आदि मौजूद रहे।