मुनीर मांगे खैरात ! पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर पहुंचे चीन

39
Asim Munir in China
Asim Munir

Asim Munir in China: पाकिस्तान में क्या एक बार फिर से सैन्य तख्तापलट होने जा रहा है? क्या पाकिस्तान में एक बार फिर से सैन्य शासन लागू होगा? यह सवाल पिछले कई दिनों से उठ रहा है, लेकिन अब इसकी गुंजाइश ज्यादा बढ़ गई है।

दरअसल, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर फिलहाल अपना मुल्क छोड़कर चीन चले गए हैं। जब IMF ने कोई राहत पैकेज नहीं दिया तो पाकिस्तानी आर्मी खैरात का कटोरा लेकर चीन जा पहुंची हैं।

ड्रैगन के डर पर पाकिस्तान ! Asim Munir in China

  • पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर 4 दिन की चीन यात्रा पर हैं
  • चीन की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे आसिम मुनीर
  • पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर चीन से कर्ज की मांग भी करेंगे

वहीं, पाक आर्मी चीफ का एक-दो दिन नहीं बल्कि 4 दिनों के लिए चीन जाना बहुत कुछ संकेत देता है। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन को आसिम मुनीर समझाने की कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाना क्यों जरूरी हो गया है।

इधर, चीन भले ही दिखावे के लिए पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते मजबूत करने का ऐलान कर रहा है, लेकिन पाकिस्‍तान की कंगाली और खराब सुरक्षा हालात उसके लिए चिंता का सबब बन गई है।

हालांकि, यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच प्रभुत्‍व कायम करने की होड़ लगी हुई।

जंग में बूरा फंस गया पाकिस्तान

दरअसल, अमेरिका के प्रभाव वाला IMF पाकिस्‍तान को कर्ज नहीं दे रहा है, वहीं चीन ने पाकिस्‍तान को डिफॉल्‍ट होने से बचाने के लिए नया कर्ज दिया है। पाकिस्‍तान के कर्ज संकट की प्रमुख वजह भी चीन है जो अब तक 30 अरब डॉलर से ज्‍यादा का कर्ज लाद चुका है। पाकिस्‍तान में चीन CPI योजना चला रहा है और इसके जरिए वह अपने फायदे के लिए ग्‍वादर बंदरगाह और कई आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रॉजेक्‍ट को अंजाम दे रहा है।

इन सबसे इतर, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में चीनी नागरिकों पर हो रहे हमले से चीन कभी नाराज है। गौरतलब है कि चीन के पैसों पर पाकिस्तान पल रहा है उसके नागरिकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं गिरफ्तारियां हो रही है इससे चीन भड़का हुआ है। पाकिस्तान को डर है कि, कहीं पैसों की जगह सप्लाई रुक ना जाए इसलिए खुद आर्मी चीफ चीन जाकर मन मुटाव को दूर करने में लग गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया तो मुनीर की चीन यात्रा को लेकर यह भी आशंका जता रही है कि पाकिस्तान में कभी भी मार्शल लॉ लगाया जा सकता है और असीम मुनीर इस फैसले की जानकारी देने ही चीन पहुंचे हैं।

हालांकि, आमित मुनीर का यह दौरा किस करवट बैठता है यह दैखना होगा..क्या पाकिस्तान को चीन से और खैरात मिल साकेगी, या फिर इस बार भी खाली हाथ मलता रह जाएगा पाकिस्तान।

– Tarannum Rajpoot