नाबालिक किशोरी को भगा ले जाने में सहयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए पूरा मामला

13

पुवायां पुलिस ने नाबालिग लड़की को वहला फुसलाकर भगा ले जाने मे अभियुक्त का सहयोग करने तथा नाबालिग लड़की व अभियुक्त को छिपाने के नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

पुवायां( शाहजहांपुर )शुक्रवार को वादी मुकदमा द्वारा थाना पुवायाँ पर तहरीर देकर मुकदमा लिखाया गयी उसकी नाबालिग पुत्री बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत कराया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ को निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राय द्वारा अपर्हता को बरामदगी व मुल्जिम को गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठित की गयी। दौराने विवेचना अभियुक्त धर्मेन्द्र के पिता व नामित अभियुक्त ऋषिपाल द्वारा नाबालिग लड़की को शादी के बहला फुसलाकर भगा ले जाने मे अभियुक्त धर्मेन्द्र की मदद करने तथा नाबालिक लड़की व अभियुक्त छिपाने के साक्ष्य पाये गये थे। थाना पुंवायाँ पुलिस को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे बांछित अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र रामभरोसे निवासी गण ग्राम खण्डसार थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर को बरेली मोड़ शाहजहाँपुर से समय करीब 12.40 बजे मुकदमा उपरोक्त के अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसे विधिक कार्यवाही के पश्चात मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा