कांग्रेस के जन सम्पर्क अभियान में जनता के अपार स्नेह और समर्थन की मजबूत झलक , विधायक कापड़ी व प्रत्याशी राठौर ने दल-बल के साथ जनसंपर्क कर मांगा वोट

104

संवाददाता- गोरख नाथ
यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के योग्य और मजबूत प्रत्याशी उमेश राठौर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं। घर पर सम्पर्क स्थापित कर उनकी हर समस्याओं के समाधान तथा खटीमा नगर पालिका के चहुंमुखी विकास का आश्वासन दे रहे हैं साथ ही जनता के विश्वास पर खरा उतरने का आश्वासन देते हुए जनता से आशीर्वाद और समर्थन की गुहार लगा रहे हैं। जहां जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है।
वहीं खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी तथा प्रत्याशी बाॅबी राठौर ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की। इसी क्रम में लोहिया हेड रोड, आदर्श कॉलोनी, अल्केमिस्ट रोड, वार्ड नंबर 11 व 7 में डोर टू डोर भ्रमण कर जनता से संपर्क किया साथ ही जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी बाॅबी राठौर को भारी मतों से जीताने की अपील की।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बाॅबी राठौर ने कहा कि उन्होंने हर विषम और कठिन परिस्थितियों में चाहें वह कोविड काल हो या बाढ़ आपदा का दौर रहा हो हर समय उन्होंने जनता की सेवा और सहयोग किया है, जनता के दुःख दर्दों में सदैव शामिल रहे हैं इसलिए आज प्रचार के दौरान जनता का भारी समर्थन, आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खटीमा नगरपालिका के चहुंमुखी विकास के लिए जनता ने उनको भारी मतों से जीताने का मन बना लिया है और निश्चित रूप से उनकी विजय होगी।
इस दौरान विधायक कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी, प्रत्याशी बॉबी राठौर की धर्मपत्नी दिया राठौर, नरेंद्र आर्या, ऊषा सक्सेना, नीरज कन्याल, रेखा सोनकर, गगनदीप तथा विक्रम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।