नकबजनों द्वारा की फायरिंग के मामले में तीन गिरफ्तार

13
Nakabjans firing
Nakabjans firing

Nakabjans firing, अलवर 03 अप्रैल (वार्ता) : राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में युवक पर नकबजनों द्वारा की फायरिंग के मामले में पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार 22 फरवरी की रात गादली निवासी हरिओम सिंह चौहान द्वारा पुत्र रिपोर्ट के मुताबिक छोटे भाई विष्णु सिंह के मकान में अज्ञात चोर घुस कर मकान से 25 तोला सोना 500 ग्राम चांदी एवं नगदी चुरा कर ले जाते समय भतीजा अंकित की जाग होने पर उन्हें पकड़ने का प्रयास करने के दौरान नकबजनो द्वारा गोली चला दी गई थी।

Nakabjans firing

घटना के खुलासे को लेकर गठित पुलिस ने झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में नकबजनी के मामले में गिरफ्तार मुल्जिमो से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गादली गांव में भी नकबजनी की घटना को अंजाम देने का कबूलनामा करते हुए घटना का खुलासा क्या था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : गहलोत ने सुने लोगों के अभाव-अभियोग