अगले माह गुजरात में होने जा रहा है सौराष्ट्र-तमिल संगमम: मोदी

13
Narendra Modi
Narendra Modi

Narendra Modi, नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि अगले महीने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमम’ होने जा रहा है , जो 17 से 30 अप्रैल तक चलेगा। मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा “ कुछ श्रोता जरुर सोच रहे होंगे, कि, गुजरात के सौराष्ट्र का तमिलनाडु से क्या संबंध है ? दरअसल, सदियों पहले सौराष्ट्र के अनेक लोग तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बस गए थे। ये लोग आज भी ‘सौराष्ट्री तमिल’ के नाम से जाने जाते हैं। उनके खान-पान, रहन-सहन, सामाजिक संस्कारों में आज भी कुछ-कुछ सौराष्ट्र की झलक मिल जाती है।

Narendra Modi

मुझे इस आयोजन को लेकर तमिलनाडु से बहुत से लोगों ने सराहना भरे पत्र लिखे हैं। मदुरै में रहने वाले जयचंद्रन जी ने एक बड़ी ही भावुक बात लिखी है।उन्होंने कहा है कि “हजार साल के बाद, पहली बार किसी ने सौराष्ट्र-तमिल के इन रिश्तों के बारे में सोचा है, सौराष्ट्र से तमिलनाडु आकर के बसे हुए लोगों को पूछा है।” जयचंद्रन जी की बातें, हजारों तमिल भाई-बहनों की अभिव्यक्ति हैं।”

यह भी पढ़ें : मन की बात के सौवें संस्करण के लिए मोदी ने मांगे सुझाव