नासा का स्पेसएक्स क्रू-5 पृथ्वी पर लौटा

12
SpaceX Crew-5
SpaceX Crew-5

SpaceX Crew-5, लॉस एंजेलिस 12 मार्च (वार्ता) : नासा का स्पेसएक्स क्रू-5 अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में अमेरिकी फ्लोरिडा प्रांत के तट से सुरक्षित नीचे उतर आया हैं। फ्लोरिडा के टाम्पा के तट से मैक्सिको की खाड़ी में पैराशूट-सहायक स्पलैशडाउन के जरिए नीचे उतर गया।

SpaceX Crew-5

इसमें नासा के दो अंतरिक्ष यात्री निकोल मान और जोश कसाडा, जापान एयरस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री कोइची वकाटा और रोकोस्मोस के कॉस्मोनॉट अन्ना किकिना शामिल है। मिशन को पिछले वर्ष पांच अक्टूबर को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें : THOMAS LEE DEATH: अपने ही कार्यालय में मृत पाये गये अरबपति अमेरिकी फाइनेंसर थॉमस ली