सदन में उठा नौरादेही अभयारण्य के विस्थापितों का मुद्दा

11
Nauradehi Sanctuary
Nauradehi Sanctuary

Nauradehi Sanctuary, भोपाल, 13 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बुंदेलखंड अंचल के नौरादेही अभयारण्य के विस्थापितों के पुनर्वास का मुद्दा उठने पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि सरकार की ओर से विस्थापितों के लिए पैसा दिया गया है और अगर कहीं अनियमितताएं हैं तो उनका आवेदन प्राप्त होने पर जांच की जाएगी। बहुजन समाज पार्टी विधायक रामबाई ने अपने ध्यानाकर्षण की सूचना में कहा कि दमोह जिले के नौरादेही अभयारण्य के विस्थापितों का उचित व्यवस्थापन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड बहुत शांत क्षेत्र है और विस्थापितों का उचित पुनर्वास नहीं होने की स्थिति में उनके गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने की भी आशंकाएं हैं।

Nauradehi Sanctuary

इस दौरान वे यहां तक कह गईं कि सदन में कांग्रेस और भाजपा के विधायकों को बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन बसपा विधायकों की संख्या कम होने के कारण उन्हें अवसर नहीं प्राप्त होते। इस ध्यानाकर्षण सूचना का उत्तर देते हुए वन मंत्री की ओर से संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये पुनर्वास पूरी तरह स्वेच्छा से हुआ है और किसी को भी हटाया नहीं गया है। इसके बाद भी रामबाई संतुष्ट नहीं हुईं और लगातार अनियमितताओं की शिकायत करतीं रहीं। इसी बीच अध्यक्ष  गौतम ने कहा कि सरकार की ओर से राशि उपलब्ध कराई गई है और विधायक के संज्ञान में अगर कोई मामला है तो वे आवेदन लगा दें, उसकी जांच हो जाएगी

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित