*आंग्ल नव वर्ष के अवसर पर मां अन्नपूर्णा भंडारा सेवा समिति के तत्वाधान में मां पूर्णागिरि के दर्शनार्थियों हेतु की गई भंडारा सेवा*

40

*संवाददाता-गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड*
*मो-9719814348*

आंग्ल नववर्ष के शुभ अवसर पर मां अन्नपूर्णा भंडारा सेवा समिति के तत्वाधान में मां पूर्णा गिरि के दर्शनार्थियों हेतु भंडारे का आयोजन किया गया।
आयोजित भंडारे में मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत एवम भाजपा के वरिष्ट नेता अमित कुमार पाण्डेय द्वारा कार सेवा की गई। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों व श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भंडारे में भगवान दास गुप्ता, विष्णु सक्सेना, लवी ढींगड़ा, अरविंद शिंदे, विजय शर्मा, संदीप राणा, प्रमोद गड़कोटी, असरफी वर्मा, हिमांशु चौहान, विश्वनाथ गोयल तथा सुखदेव आदि मौजूद रहे।