इंदौर पहुंचे नेपाल पीएम प्रचंड, उज्जैन शहर को भव्य रुप से सजाया

13
इंदौर पहुंचे नेपाल पीएम प्रचंड
इंदौर पहुंचे नेपाल पीएम प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच चुके है। प्रचंड आज इंदौर दौरे पर है। एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। प्रचंड कुछ देर में महाकाल लोक का भ्रमण करेंगे और महाकाल की पूजा करेंगे। प्रचंड के इंदौर दौरे के कारण उज्जैन शहर को और महाकाल मंदिर को सजाया गया है। वहीं सुरक्षा की देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किए गए है। यहां प्रचंड अपनी आईटी, इकोसिस्टम, टीसीएस और इंफोसिस का अवलोकर करेंगे। आपको बता दे कि प्रचंड अपनी अपनी बेटी गंगा दहल के साथ भारत का दौरा कर रहे है।

ये भी पढें: राहुल गांधी पर प्रह्लाद जोशी का हमला, कहा-वह ‘कुछ नहीं जानते’