नेटवर्क हुड को 1.2 करोड़ रुपये का निवेश हासिल

16
Network HUD
Network HUD

Network HUD, नयी दिल्ली, 28 फरवरी (वार्ता) : अपने उपयोगकर्ताओं को छद्म नाम से अभिव्यक्ति की सुविधा देने वाले सोशल मीडिया मंच हुड ने मंगलवार को कहा कि उसे बोट और लेंसकार्ट के संस्थापकों-अमन गुप्ता और पीयूष बंसल से 1.2 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है। हुड के बयान के मुताबिक जुलाई 2022 में अमेरिका में शुरू किए गए हुड के सह-संस्थापक जसवीर सिंह, अभिषेक अस्थाना, और दीपक कुमार प्रचार और निवेश की खोज में शार्क टैंक इंडिया शो में शामिल हुए थे। हुड के सह-संस्थापकों ने कहा, “ शार्क टैंक की देशव्यापी पहुंच है, जो हमारे लिए घरेलू नाम बनने की दिशा में एक कदम है। इसके अतिरिक्त, पीयूष और अमन जैसे निवेशकों को टेक्‍नोलॉजी की गहरी समझ हासिल करने में बहुत मदद मिलेगी। शार्क टैंक पर हमारी मौजूदगी हमें ब्रांड को विश्वसनीय बनाने में मदद करेगी। हम हुड को वैश्विक स्तर पर घर-घर में मशहूर नाम बनाना चाहते हैं।

Network HUD

” कंपनी का कहना है कि हुड इस जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल टेक्‍नोलॉली को अपग्रेड करने, रिकमेंडेशन इंजन का निर्माण, टेक लीडर्स की नियुक्ति और कंटेंट मॉडरेशन में करेगा। कंपनी डायरेक्ट मैसेजिंग और आस्क मी एनीथिंग से संबंधित नई फीचर्स समेत अन्य की पेशकश करेगी। कंपनी का कहना है कि वह अब तक 20 यूनिकॉर्न संस्थापकों से सीड राउंड में 32 लाख डॉलर जुटाए हैं। इन निवेशकों में कुणाल शाह, विजय शेखर शर्मा, आशीष हेमराजानी, अशनीर ग्रोवर, गौरव गुप्ता और कई अन्य एंजल निवेशक शामिल हैं। इसका तात्कालिक लक्ष्य एक करोड़ यूजर हासिल करना और दूसरे वैश्विक बाजारों में इसे प्रस्तुत करना है।

यह भी पढ़ें : पूसा कृषि विज्ञान मेला दो से चार मार्च तक होगा