पटना और दरभंगा में NIA और ATS की छापेमारी जारी, एक युवक गिरफ्तार

10
पटना और दरभंगा में NIA और ATS की छापेमारी जारी
पटना और दरभंगा में NIA और ATS की छापेमारी जारी

NIA Raid: बिहार के पटना और दरभंगा में आज एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और एटीएस (एंटी-टेररिस्ट स्पेशल) की टीम संयुक्त छापेमारी कर रही हैं. यह छापेमारी फुलवारी शरीफ पटना थाना कांड संख्या 827 में वांछित अभियुक्त मुमताज अंसारी से मिली जानकारी के अनुसार की जा रही है. मिली जानकारी की अनुसार एटीएस की टीम पटना पुलिस के साथ मिलकर के फुलवारीशरीफ इमारत-ए-शरिया के सामने एक बुक स्टॉल पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में अबतक कुछ हाथ नहीं लग पाया है.

वहीं दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के गाजियाना गांव और छोटकी बाजार में छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी के दौरान NIA ने एक युवक को पीएफआई मामले में गिरफ्तार किया है. एनआईए को युवक का ISI से संपर्क होने की जानकारी मिली है.

ये भी पढें: भजनपुरा इलाके में अवैध मंदिर दरगाह हटाने के बाद भारी पुलिस बल और सुरक्षा बल तैनात