एनआईए ने की ग्वालियर के एक युवक से पूछताछ : गृह मंत्री

12

भोपाल, 24 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ग्वालियर के एक युवक से पूछताछ की थी, उसे बाद में छोड़ दिया गया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश पुलिस और एनआईए ने ग्वालियर के मोहम्मद हसन (27) से पूछताछ की है। बिहार पुलिस भी आई थी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद हसन विदेशों में भी गया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखे हुए है।