उप जिला चिकित्सालय खटीमा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, शिविर में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

209

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर के डॉ मनोज शर्मा के आदेश के क्रम में उप जिला चिकित्सालय खटीमा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केसी पंत तथा डॉक्टर वीपी सिंह के निर्देशन में और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत टीम-बी के डॉक्टर संदीप, डॉक्टर शैलजा पाण्डेय तथा नर्सिंग ऑफिसर निर्मला द्वारा राजकीय गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर में शुक्रवार को निःशुल्क टी-3, (टेस्ट, ट्वीट, टॉक) एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर शैलजा के द्वारा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जांच करने के उपरांत पोषण, साफ सफाई एवं एनीमिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं डॉक्टर संदीप के द्वारा बीपी तथा शुगर के लक्षण के बारे में बताया गया। निर्मला धामी के द्वारा निःशुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की गई। डॉ पाण्डेय द्वारा किशोरियों को साफ सफाई तथा महीने में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में आंगनबाड़ी केंद्र से कमला, विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह, प्रवीन, रीना, सपना तथा सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।