भारत नेपाल सीमा स्थित टनकपुर के आमबाग में जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

11

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

टनकपुर- जनपद चंपावत में टनकपुर के आमबाग में जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल की अध्यक्षता में 23 फरवरी को भारत नेपाल सीमा पर स्थित आमबाग टनकपुर में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमांडेंट पशु चिकित्सा डॉक्टर एलके सिंह द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के पशुओं का परीक्षण करके निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। आपको बता दें कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमा स्थित सीमावर्ती क्षेत्र के गरीबों व जरूरतमंदों के सहयोग एवं कल्याण हेतु तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वहीं लोगों को जागरूक व प्रेरित भी किया जाता है। इसी क्रम में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र टनकपुर के आमबाग में गरीब ग्रामीणों के पशुओं का निःशुल्क इलाज मुहैया करने हेतु निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज संबंधित डॉक्टर से कराकर तथा दवाई लेकर लाभ लिया। वहीं भारत नेपाल सीमा पर लगने वाले निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर से सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी और हर्ष का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर कमांडेंट डॉक्टर एलके सिंह ने उपस्थित सभी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में आम नागरिकों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।